दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर किसानों के धरना स्थल पर लखबीर सिंह नाम के एक शख्स की बेरहमी से हत्या करने के मामले में शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें रविवार को सोनीपत कोर्ट में पेश किया गया. जहां से इन तीनों आरोपियों को 6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा दिया गया है. शनिवार रात को पुलिस ने सिंघु बॉर्डर से दो आरोपी भगवंत सिंह और गोविंद प्रीत सिंह को हिरासत में लिया था, जबकि शनिवार शाम अमृतसर से एक आरोपी नारायण सिंह को पकड़ा गया था.
वहीं, इस मामले में शुक्रवार को पहला आरोपी सरबजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया था. सरबजीत सिंह ने घटना के कुछ घंटे बाद खुद सरेंडर किया था.आरोपी निहंग सरबजीत सिंह को शनिवार को कोर्ट ने सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था.