Samyukt Kisan Morcha: संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन में मारे गए 702 किसानों (Farmers Death) के नाम केंद्र सरकार को भेजे हैं और उनके परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है. संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से ये लिस्ट कृषि सचिव को भेजी गई है.
बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने संसद में कहा था कि उसके पास आंदोलन के दौरान मृत किसानों का आंकड़ा नहीं है.
इसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मृत किसानों के नामों की लिस्ट लेकर मीडिया के सामने आए थे और किसानों को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए थे. इसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से भी 702 किसानों के नामों की लिस्ट केंद्र को भेजकर उनके परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की गई.
ये भी पढ़ें| 'Omicron' in Gujarat: भारत में ओमिक्रॉन का मिला तीसरा केस, जिम्बाब्वे से लौटा व्यक्ति संक्रमित