SnowFall In Kashmir: घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी ने कई इलाकों को अपने आगोश में ले लिया है. कश्मीर में गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में सीजन की पहली बर्फबारी के बाद पूरी वादियों पर जैसे चांदी जैसी परत बिछ गई है. खबरों के मुताबिक, अभी भी हल्की-हल्की बर्फबारी हो रही है. हालांकि इस स्नोफॉल की वजह से टूरिज्म सेक्टर से जुड़े लोग काफी खुश हैं.
वहीं कई इलाकों में भारी बर्फबारी की वजह से रास्ते भी ब्लॉक हो गए. जिसके बाद मुगल रोड़ और पीर पंजाल माउंटेन रेंज के नजदीक बर्फ हटाने का अभियान चलाया गया. वहीं नाग्बल यूस्मार्ग में बर्फबारी और तेज हवाओं के बीच 4 परिवारों के 16 लोग फंस गए. जिन्हें बाद में बडगाम पुलिस ने रेस्क्यू किया.
ये भी पढ़ें| TMC in Goa: बंगाल के बाद अब ममता की नज़र गोवा पर, BJP विरोधी ताकतों के साथ आने की अपील की