देश में कोरोना (Corona) के नए मामलों में एक बार फिर थोड़ी राहत दिखाई दी है. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 33,376 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 380 मरीजों की मौत हुई है. इसी दौरान देश में ठीक होने वालों की संख्या 32,198 रही. कोरोना के आंकड़ों पर गौर करें तो रिकवरी रेट अब भी चिंता वाली ही है, क्योंकि रोजाना मिलने वाले केसों की संख्या अब भी ठीक होने वाले लोगों की संख्या से अधिक है.
वहीं अब तक कोरोना से कुल 4 लाख 42 हजार 317 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल देश में 3 लाख 91 हजार 516 एक्टिव केस हैं. यह कुल संक्रमितों का 1.18 फीसदी है.
बता दें केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 25,010 नए मामले सामने आए थे. इसके अलावा महामारी से 177 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 22 हजार 303 हो गई है.