Delhi में कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी CWC की बैठक जारी है. बैठक में अपना ओपनिंग रिमार्क देते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि वो पार्टी कि पूर्णकालिक अध्यक्ष हैं. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के इस बयान ने एक प्रकार से उन सभी मतभेदों और अटकलों पर विराम लगा दिया है जिनमें पार्टी के स्थायी अध्यक्ष को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. श्रीमती गांधी के इस बयान को कपिल सिब्बल को दिया गया जवाब भी माना जा रहा है. सिब्बल ने कुछ दिन पूर्व पूछा था कि जब पार्टी के पास पूर्णकालिक अध्यक्ष ही नहीं है तो फिर फैसले ले कौन रहा है.
सोनिया ने अपने सम्बोधन में आगे जोड़ा कि लखीमपुर-खीरी की चौंकाने वाली घटना भाजपा की इस मानसिकता को दिखाती है कि वो किस तरह से किसान आंदोलन को देखती है. सोनिया बोलीं कि घटना दिखाती है कि भाजपा किसानों द्वारा अपने जीवन और आजीविका की रक्षा के लिए चलाए जा रहे इस दृढ़ संघर्ष से कैसे निपट रही है.
आपको बता दें कि इस मीटिंग के लिए लंबे अर्से से मांग की जा रही थी और राहुल गांधी, अशोक गहलोत, आनंद शर्मा समेत पार्टी के 52 वरिष्ठ नेता हिस्सा ले रहे हैं. बैठक में वर्तमान राजनीतिक स्थिति और आगामी विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा की जाएगी.