शनिवार को कांग्रेस की CWC बैठक खासी हलचल भरी रही. एक अर्से से पार्टी के भीतर अंदरूनी गुटबाज़ी और G-23 नेताओं के बागी सुरों पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ये कहकर विराम लगा दिया कि वो फिलहाल पार्टी की पूर्णकालिक अध्यक्ष हैं और उनसे बात करने के लिए किसी को भी मीडिया का सहारा लेने की ज़रूरत नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनिया ने ज़ोर देकर कहा कि पिछले दो सालों में कई साथियों, खासकर युवा नेताओं ने नेतृत्व करने की जिम्मेदारी उठाई है लेकिन मैं पूर्णकालिक और सक्रिय अध्यक्ष हूं. इशारों इशारों में G-23 नेताओं को संदेश देते हुए सोनिया ने कहा कि मैंने हमेशा स्पष्टवादिता को सराहा है, मुझसे मीडिया के जरिए बात करने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें । Kabul : हथियारबंद लड़ाकों ने गुरुद्वारे में किया प्रवेश, सुखबीर सिंह बादल ने जताई आपत्ति
इसलिए हम यहां खुली चर्चा करते हैं लेकिन चारदीवारी से बाहर बात की जाए तो वो CWC का सामूहिक फैसला होना चाहिए.