बिहार में महागठबंधन टूटने की खबरों के बीच खुद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पहल की है. खबर है कि उन्होंने सीधे RJD अध्यक्ष लालू यादव को फोन किया और इस मसले पर बात की....हालांकि इस फोन कॉल पर दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. लेकिन ये तो साफ है कि सोनिया ने ये कॉल अपनी पार्टी के महासचिवों, बिहार प्रभारी और बिहार के प्रदेश अध्यक्ष के साथ दिल्ली में हुई बैठक के बाद ही किया है.
बता दें कि बिहार में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर महागठबंधन (Mahagathbandhan) के दो पूर्व सहयोगियों के बीच कड़वाहट तब ज्यादा बढ़ गई, जब हाल ही में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कांग्रेस को दो सीटों में से एक भी न देने का कारण बताया, साथ ही कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी को 'भकचोन्हर' जैसे शब्दों से संबोधित किया. जिस पर विपक्ष कड़ी प्रतिक्रिया जताई और कांग्रेस ने लालू यादव से अपने शब्दों को वापस लेने की मांग की थी.