Bihar: बिहार में महागठबंधन टूटने की खबरों के बीच खुद कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पहल की है. उन्होंने सीधे RJD अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) को फोन किया और इस मसले पर बात की. उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे लालू यादव ने बताया कि सोनिया ने उनसे उनका हालचाल पूछा कि कहां और कैसे हैं. राजनीतिक मुद्दे पर भी बात हुई. सोनिया ने कहा कि समान विचारधारा वाले सभी दलों को राष्ट्रीय स्तर पर इकट्ठा करना है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ एक होना है. लालू के मुताबिक सोनिया चाहती हैं कि उपचुनाव के नतीजे के बाद सबकी बैठक बुलाकर आगे की रणनीति तय की जाए.
यह भी पढ़ें: Bihar: लालू यादव का CM नीतीश को जवाब- हम काहे गोली मारेंगे, तुम अपने मर जाओगे
बता दें कि बिहार में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर महागठबंधन (Mahagathbandhan) के दो पूर्व सहयोगियों के बीच कड़वाहट तब ज्यादा बढ़ गई, जब हाल ही में RJD सुप्रीमो लालू यादव ने कांग्रेस को दो सीटों में से एक भी न देने का कारण बताया, साथ ही कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी को लेकर आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया था.