UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के बागी विधायक नितिन अग्रवाल ने अपने पुराने नेता यानी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यूपी में बीजेपी को हराने का दम किसी भी राजनीतिक दल के पास नहीं हैं.
हरदोई के श्रवण देवी मंदिर में सभा को संबोधित करते हुए सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने कहा कि अखिलेश यादव ने अभी से हार स्वीकार कर ली है. इसलिए वह गठबंधन कर रहे हैं. ऐसा कर के वे खुद संदेश दे रहे हैं कि उनके पास बीजेपी से अकेले लड़ने की हिम्मत नहीं है.
ये भी पढें: UP Election 22 : माया का SP-BJP पर हमला, कहा- BSP के दौर में चलता था कानून का राज
नितिन ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर रही है और माफिया-गुंडे जेल में हैं. उसे देखते हुए जनता एक बार फिर योगी आदित्यनाथ को प्रदेश का सीएम बनाएगी.
नितिन अग्रवाल ने अखिलेश यादव के उस तंज का भी जवाब दिया जिसमें बीते दिनों सपा प्रमुख ने कहा था कि ओमप्रकाश राजभर का पीला और सपा का लाल निशान देखकर दिल्ली में बैठे लोग लाल-पीले हो रहे हैं.
विधानसभा के उपाध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव लाल पीले के साथ नीले को भी अपने गठबंधन में जोड़ लें तो भी वह बीजेपी को नहीं हरा सकते हैं.