जून के दूसरे सप्ताह से देशभर में अपोलों के अस्पतालों (Apollo hospitals) में आम लोगों को रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik V) वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. गुरुवार को अपोलो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने ये घोषणा की है. अस्पताल ने इस वैक्सीन के प्रति डोज की कीमत 1,195 रुपये तय की है. अपोलो समूह के एक अधिकारी ने बताया, 'हम वैक्सीन के लिए 995 रुपये और 200 रुपये एडमिनिस्ट्रेशन चार्ज होगा.
वहीं कंपनी की एक्जिक्यूटिव वाइस चेयरपर्सन शोभना कमिनेनी (Shobana Kamineni) ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम का ब्यौरा देते हुए कहा, ग्रुप ने देश के 80 जगहोंं पर 10 लाख कोरोना वैक्सीन लगाने का काम पूरा कर दिया है, और सितंबर तक 2 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है.