देश में कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए कोविड वैक्सिनेशन (Vaccination) कार्यक्रम तेजी से चलाया जा रहा है. इस बीच सामने आयी खबर के मुताबिक कुछ प्राइवेट अस्पतालों ने रूस के स्पुतनिक V (Sputnik V) वैक्सीन के ऑर्डर रद्द कर दिए हैं.
Captain meets Shah: दिल्ली में अमित शाह से मिले अमरिंदर सिंह, पंजाब में बन सकते हैं नए समीकरण
ऑर्डर रद्द किए जाने की मुख्य वजह सरकार की ओर से दी जाने वाली अन्य टीकों की मुफ्त खुराक की आपूर्ति में वृद्धि को बताया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक कम मांग और वैक्सीन को स्टोर करने के लिए अत्यधिक ठंडे भंडारण के कारण भी कई बड़े अस्पतालों ने स्पुतनिक V के ऑर्डर को रद्द किया है. हालांकि भारत स्पुतनिक V का एक प्रमुख उत्पादन केंद्र बनने के लिए तैयार है, जिसकी क्षमता लगभग 850 मिलियन शॉट्स प्रति साल है.
बता दें कि भारतीय डिस्ट्रिब्यूटर डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा जून में लॉन्च किए जाने के बाद अस्पतालों को स्पुतनिक V की केवल 943,000 खुराक मिल पाई है. डॉ रेड्डीज ने रूस से वैक्सीन की लगभग 30 लाख खुराकें आयात की थी.