जून के दूसरे सप्ताह से अपोलो अस्पताल में Sputnik V वैक्सीन लोगों को दिया जायेगा. इस बात की घोषणा अपोलो अस्पताल (Apollo Hospitals) के एक्ज्यूटिव वाइस चेयरपर्सन शोभना कामिनी ने की. उन्होंने कहा कि यह भारत में कोरोना की तीसरी वैक्सीन (vaccine) होगी. फिलहाल भारत में सीरम इंस्टिट्यूट की 'कोविशील्ड' और भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' (covishield and covaxin) वैक्सीन लोगों को लगाई जा रही है. इसके अलावा 'स्पूतनिक वी' वैक्सीन की भी भारत में एंट्री होने वाली है.
बता दें घरेलू दवा कंपनी पैनेसिया बायोटेक ने रुस के सरकारी निवेश कोष रसियन डारेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड के साथ मिलकर भारत में स्पुतनिक-वी कोरोना टीके का उत्पादन शुरू कर दिया है. पैनेसिया बायोटेक भारत में स्पुतनिक-वी टीके की हर साल 10 करोड़ खुराक उत्पादन करेगी.