भारत में टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए जल्द ही रूसी वैक्सीन (Russian Vaccine) स्पूतनिक वी (Sputnik V) उपलब्ध हो सकती है. मई के शुरुआती हफ्तों में ही भारत में इसका इमरजेंसी इस्तेमाल शुरू होने की संभावना है.
डॉ. रेड्डीज लेबोरेट्रीज में तैयार की जा रही स्पूतनिक वी के दाम लगभग 750 रुपये रखे जाने पर सहमति बनी है. फॉर्मा कंपनी के महानिदेशक के मुताबिक, रूस ने दुनिया भर के लिए इस वैक्सीन की कीमत 10 डॉलर रखी है.
रूसी वैक्सीन का भारत में भी ट्रॉयल हो चुका है. जो 91.5 फीसदी कारगर साबित हुआ है. जिसकी 25 करोड़ डोज की पहली खेप आयात की जाएगी. इससे 12.5 करोड़ लोगों का टीकाकरण होगा. जिसे जल्द भारत में ही बनाया जाने लगेगा.
यह भी पढ़ें | भारत में कहर मचाने वाले डबल म्यूटेंट स्ट्रेन के खिलाफ भी कारगर है COVAXIN: ICMR