वैक्सीन के मोर्चे पर देशवासियों के लिए अच्छी खबर है. अब कोविन पोर्टल (CoWin) पर रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-वी (Sputnik-V) ने भी एंट्री कर ली है. इस वैक्सीन को भारत में बना रही कंपनी डॉ. रेड्डीज़ ने अपोलो अस्पताल के साथ करार किया है. अपोलो ने स्पुतनिक वक्सीन के एक डोज़ की कीमत 1250 रुपये रखी है जिसमें अस्पताल का खर्च शामिल है.
फिलहाल हैदराबाद और विशाखापट्टनम में ये वैक्सीन लगाई जा रही है जिसके बाद इसका विस्तार देश के दूसरे हिस्सों में होगा. अपोलो हॉस्पिटल की संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी ने कहा कि अपोलो को एक महीने की अवधि में इस कोविड-19 वैक्सीन की 10 लाख खुराकें मिलेंगी.