दिल्ली को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक और हथियार मिल गया है. दिल्ली के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में लगभग 1000 स्पुतनिक-वी वैक्सीन (Sputnik-V Vaccine) की डोज आ चुकी है. खुराक पहुंचने के बाद अपोलो अस्पताल में 179 डोज डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के कर्मचारियों को दी गई है. इस टीके की कीमत करीब 1145 रूपये प्रति डोज रखी गई है. इसके लिए CoWIN पोर्टल के माध्यम आम लोग स्लॉट बुक कर सकेंगे. अपोलो हॉस्पिटल्स के अलावा, दिल्ली में मधुकर रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल भी इस सप्ताह के अंत तक लोगों को Sputnik-V वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू कर देगा.