Srinagar Bus Attack: श्रीनगर के पंथा चौक इलाके में सोमवार शाम को हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स (Kashmir Tigers) नाम के आतंकी संगठन ने ली है. कश्मीर में पहली बार इस आतंकी सगंठन का नाम सामने आया है लेकिन सोमवार को इस संगठन ने जिस तरीके हमले को अंजाम दिया वो इसके बेहद खरतनाक होने का संकेत देता है.
खबरों के मुताबिक सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे बाइक पर सवार आतंकी आए और पुलिस की बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें 14 पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए जिसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों में चार की हालत बेहद गंभीर है. फिलहाल इस संगठन के बारे में कम ही जानकारी सामने आई है.
ये भी पढ़ें | Srinagar Attack: J&K पुलिस की बस पर बड़ा आतंकी हमला, 2 जवान शहीद तो 12 घायल
हालांकि कई जानकार ये भी कह रहे हैं कि कश्मीर टाइगर्स नाम का कोई आतंकी संगठन है ही नहीं. ये सिर्फ सुरक्षाबलों का ध्यान भटकाने की साजिश भर है.