मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने गाय को लेकर एक अजीबो-गरीब बयान दिया है. शिवराज ने कहा कि गाय के साथ-साथ उसका गोबर (Cow Dung) और मूत्र किसी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकता है और आर्थिक रूप से सक्षम बना सकता है. ‘इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन’ की ओर से आयोजित लेडी वैट्स कॉन्क्लेव की शुरुआत करते हुए सीएम शिवराज ने ये बातें कही.
उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में पशु उत्पादों के बेहतर उपयोग के लिए अलख जगाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. दूध के अतिरिक्त गाय-भैंसों का गोबर, गो-मूत्र आदि से भी कई वस्तुएं निर्मित होती हैं. हम चाहें तो अपनी अर्थव्यवस्था को इन गतिविधियों से सुदृढ़ कर सकते हैं और देश को भी आर्थिक रूप से सम्पन्न बना सकते हैं. सीएम ने आगे कहा कि गाय और बैल के बिना काम नहीं चल सकता है. सरकार ने अभयारण्य और गोशालाएं बनाईं हैं, लेकिन जब तक समाज नहीं जुड़ेगा, तब तक गोशाला से काम नहीं चलेगा.