संसद में अब सांसदों को सस्ते में खाना नहीं मिला करेगा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को बताया कि संसद की कैंटीन में सांसदों और अन्य लोगों को भोजन पर दी जाने वाली सब्सिडी बंद कर दी गई है. बिरला ने इससे जुड़े वित्तीय पहलुओं के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर रेलवे की बजाय अब ITDC संसद की कैंटीनों का संचालन करेगी. PTI के मुताबिक सब्सिडी समाप्त किए जाने से लोकसभा सचिवालय को सालाना 8 करोड़ रूपये की बचत हो सकेगी. बता दें कि संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होने वाला है.