मंगलवार के दिन जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब सोपोर में हुए एक एनकाउंटर में पुलिस ने आतंकी संगठन अल-बदर के सरगना गनी ख्वाजा को मार गिराया. पुलिस के मुताबिक सोपोर के तुज्जर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी था और इसी दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया. जब तफ्तीश की गई तो पता चला कि मारा गया आतंकी गनी ख्वाजा है. पुलिस ने एनकाउंटर स्पॉट से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है. सुरक्षाबलों को ऐसा शक है कि इलाके में कुछ और आतंकी छिपे हो सकते हैं लिहाजा पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है.