शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के अध्यक्ष सुखबीर बादल (Sukhbir Badal) ने केंद्र के तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के फैसले पर खुशी जताई. इस दौरान, फिर से भाजपा (BJP) के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने साफ शब्दों में ना कहते हुए इनकार कर दिया. सुखबीर बादल बोले कि अब हमारा बसपा (BSP) के साथ गठबंधन है, जो पहले की तरह जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि इन कानूनों के विरोध में आंदोलन के दौरान 700 जानें चली गई हैं, यही बात मैंने संसद में पीएम (PM Modi) से कहा था कि देश के किसान इन काले कानूनों को नहीीं मानते, इन्हें मत लाएं.
Farm Laws: सिंघु बॉर्डर पर शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक, आगे की रणनीति पर होगा फैसला
मालूम हो कि भाजपा की पुरानी सहयोगी अकाली दल ने कृषि कानूनों के चलते गठबंधन तोड़ दिया था. साथ ही केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था