Sulli Deals: मुस्लिम महिलाओं की फोटो चुराकर उनकी बोली लगाने वाले Sulli Deals App के खिलाफ FIR

Updated : Jul 09, 2021 01:11
|
Editorji News Desk

Case against Sulli Deals App: सोशल मीडिया अकाउंट्स से मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें चुराकर होस्टिंग प्लैटफॉर्म GITHUB पर उनकी बोली लगाने वाले सुल्ली डील्स मोबाइल ऐप के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने FIR दर्ज कर ली है. लंबे समय से सुल्ली डील्स और इससे जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग हो रही थी. नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी इस बारे में कई शिकायतें की गई थीं. बीते दिनों ट्विटर पर भी इसे लेकर कैंपेन चलाया गया था. यह FIR नोएडा में रहने वाली एक महिला पायलट हना मोहसिन खान की शिकायत पर हुई है, जिनकी खुद की फोटो अपलोड की गई थी. ‘सुल्ली’ मुस्लिम महिलाओं के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक अपमानजक शब्द है. 

हाल ही में 4 जुलाई को भी ‘सुल्ली डील्स ऑफ द डे’ के नाम से बनाई गई एप्लिकेशन में अलग-अलग मुस्लिम महिलाओं की फोटो अपलोड की गई थीं. इनमें महिला पत्रकार भी शामिल हैं. 

कई शिकायतों के बावजूद इस मामले में पुलिस प्रशासन की कोई कार्रवाई न होने के बाद 7 जुलाई को दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने इस केस में दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा और FIR दर्ज करने की मांग की है. DCW ने 12 जुलाई तक पुलिस से FIR की कॉपी, आरोपियों की पहचान और गिरफ्तार किए गए आरोपियों की जानकारी पर रिपोर्ट मांगी है. 

इस पूरे विवाद के बाद गिटहब ने कहा कि ये महिलाओं के सम्मान से जुड़ा मामला है और हमने ‘सुल्ली डील्स’ के नाम का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है. 

महिला पत्रकारों को भी निशाना बनाने पर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने बयान जारी कर कहा है कि यह हमला बेहद घिनौना है और उन लोगों की घटिया मानसिकता को दिखाता है. गिल्ड ने इसपर पुलिस प्रशासन और राष्ट्रीय महिला आयोग से जल्द से जल्द कार्रवाई करने और अपराधियों का सख्त सजा दिए जाने की मांग की. 

वहीं IT मामलों में संसद की स्थाई समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है - इस साइबर क्राइम की जांच दिल्ली पुलिस को जरूर करनी चाहिए और वो खुद IT मामलों में संसद की स्थाई समिति के अध्यक्ष होने के नाते इसकी जांच करेंगे.

उधर अब दिल्ली पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है, उसने अज्ञात लोगों के खिलाफ IT Act और महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने की धाराओं में केस दर्ज किया है.

FIRMuslim WomenSulli deals

Recommended For You

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत
editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?