पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सीतलकुची (Sitalkuchi) में 10 अप्रैल को वोटिंग के दौरान हुए फायरिंग के मामले में बंगाल CID ने 6 सीआईएसएफ (CISF) के जवानों को समन जारी किया है, ताकि उनसे पूछताछ की जा सके. सीआईडी ने IPC की धारा 160 के तहत 4 CISF कॉन्स्टेबल, एक CISF inspector और 1 CISF deputy commandant को मंगलवार को पूछताछ के लिए सीआईडी मुख्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के चुनाव के दौरान कूचबिहार जिले के सीतलकुची में सेंट्रल फोर्स की फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई थी. वे सभी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकार्ता बताए जा रहे थे. इस घटना को लेकर यह भी कहा गया था कि सीआईएसएफ जवानों ने अपनी आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की थी. लेकिन तीसरी बार कमान संभालते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Benerjee) ने इस मामले की जांच का जिम्मा CID को सौंपा था.