तीन नए कृषि कानूनों (Farm law) के खिलाफ लंबे समय से किसान विरोध प्रदर्शन (Farmer protest) कर रहे हैं. इस बीच सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) द्वारा बनाई गई समिति ने नए कृषि कानूनों पर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. सील बंद लिफाफे में सौंपी गई इस रिपोर्ट में क्या है इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 5 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई (court hearing) होगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि किसानों के साथ बैठक के बाद और मामले में समाधान खोजने के लिए लगभग 85 किसान संगठनों से परामर्श किया है. सुप्रीम कोर्ट ने नए कृषि कानूनों को लेकर जनवरी में तीन सदस्यीय समिति गठित की थी. इस कमेटी में अशोक गुलाटी, अशोक धनवत और प्रमोद जोशी को सदस्य बनाया गया. किसान नेता भूपिंदर सिंह मान का नाम भी कमेटी में था लेकिन उन्होंने खुद को अलग कर लिया था.