NEET PG Counselling 2021: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को NEET PG काउंसलिंग प्रक्रिया पर तब तक रोक लगाने के निर्देश दिए हैं, जब तक कि वो ऑल इंडिया कोटा (AIQ) में OBC और EWS आरक्षण का प्रावधान किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले की वैधता पर फैसला नहीं ले लेती. इसके साथ ही कोर्ट ने माना कि अगर काउंसलिंग की प्रक्रिया आगे बढ़ती है तो मेडिकल विद्यार्थी बड़ी मुश्किल में पड़ जाएंगे.
हालांकि कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद स्टूडेंट्स की तरफ से पेश हुए वकील ने कहा कि जब तक कोर्ट 29 जुलाई की आरक्षण वाली अधिसूचना को चुनौती देने वाली याचिकाओं का फैसला लेगा, तब तक एडमिशन की पूरी प्रक्रिया खत्म हो चुकी होगी और ये विद्यार्थियों के साथ बड़ा अन्याय होगा.
ये भी पढ़ें| Facebook ने दी सफाई, कहा- हेट स्पीच और फेक न्यूज के आरोपों की गहन जांच जरूरी
बता दें कि NEET (PG) की पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक होंगे. ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है.