केंद्र की मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट(Central Vista Project) को लेकर सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) से बड़ी खबर आई है. सुप्रीम कोर्ट में मामले में दखल देने से साफ इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि मामला अभी हाईकोर्ट में जारी है और सर्वोच्च न्यायालय इसमें दखल नहीं देगा. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वो हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से कहकर सुनवाई को सोमवार को करवाने का अनुरोध कर सकते हैं.
दरअसल सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की गई थी. याचिकाकर्ताओं की दलील है कि देश में एकतरफ जहां स्वास्थ्य संकट आ खड़ा हुआ है और व्यवस्था चरमरा गई है ऐसे में सरकार का दायित्व है कि वो लोगों की जान बचाएं. वहीं दिल्ली हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई 17 मई तक टाल दी है जिसे जल्द करवाने के लिए भी मांग रखी गई है. बता दें कि 20,000 करोड़ की लागत से बन रहे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के निर्माण को 'जरूरी सेवाओं' की कैटेगरी में रखा गया है, जिसे लेकर विपक्ष ने विरोध जताया है.