NEET-UG के रिजल्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बड़ा फैसला लिया है. कोर्ट ने NEET एग्जाम के रिजल्ट पर लगी रोक हटा दी है. कोर्ट के इस फैसले से 16 लाख स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी.
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के उस फैसले पर रोक लगाई है, जिसमें हाईकोर्ट ने दो छात्रों के लिए NEET रिजल्ट पर रोक लगा दी थी.
Farmers Protest: अब हरियाणा में ट्रक ने आंदोलनकारी महिला किसानों को कुचला, तीन की मौत
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एल नागेश्वर राव, दिनेश माहेश्वरी और बीआर गवई की बेंच ने गुरुवार को आदेश दिया कि 2 छात्रों के लिए हम पूरा परीक्षा परिणाम नहीं रोक सकते. 16 लाख स्टूडेंट्स रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हमें हितों को संतुलित करना होगा.
कोर्ट का फैसला आने के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट घोषित करने की तारीख का ऐलान भी जल्द ही किया जा सकता है. बता दें कि देश भर में नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर 2021 को हुई थी. जिसमें करीब 16 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था.