मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista Project) पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तैयार हो गया है. हालांकि चीफ जस्टिस एनवी रमणा ने इस मामले की सुनवाई के लिए कोई तारीख नहीं दी है. दरअसल, पहले दिल्ली हाईकोर्ट में इस प्रोजेक्ट के खिलाफ याचिका दाखिल की गई थी लेकिन हाईकोर्ट में सुनवाई स्थगित कर दी गई. हाईकोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 17 मई तय कर दी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई. बता दें, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में दावा किया गया है कि महामारी के दौरान अगर इस परियोजना पर काम चलता रहा तो इसके ‘सुपर स्प्रेडर’ बनने की संभावना है. करीब 20,000 करोड़ की लागत से बन रहे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के निर्माण को 'जरूरी सेवाओं' की कैटेगरी में रखा गया है और लॉकडाउन के बावजूद इसपर काम हो रहा है. जिसपर लगातार सवाल उठ रहे हैं.