Dhanbad Judge Murder Case: झारखंड के धनबाद में जिला न्यायाधीश उत्तम आनंद की कथित हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई की और CBI को निर्देश दिया कि वो हर हफ्ते जांच से जुड़ी रिपोर्ट झारखंड हाई कोर्ट को दे. सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस हर हफ्ते सौंपी गई जांच की रिपोर्ट की निगरानी करेंगे. इससे पहले मामले की पिछली सुनवाई के दौरान भी चीफ जस्टिस एनवी रमना ने CBI को लेकर सख्त टिप्पणी की थी और कहा था कि जजों की शिकायत के मामले में एजेंसी मदद नहीं करती.
बता दें कि पिछले महीने 28 जुलाई को जज उत्तम आनंद की मॉर्निंग वॉक के दौरान ऑटो के टक्कर मारने की वजह से मौत हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद मामले में हत्या का एंगल सामने आया. जिसके बाद CBI की स्पेशल क्राइम ब्रांच-1 टीम धनबाद पहुंची. हालांकि, ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके साथी राहुल वर्मा से लगातार पूछताछ के बावजूद अभी तक CBI टक्कर मारने के पीछे उनकी मंशा नहीं भांप पाई है.