SC on Dhanbad Judge: झारखंड में धनबाद के जिला एवं अतिरिक्त न्यायाधीश उत्तम आनंद (ADJ, Uttam Anand) की 'हत्या' मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने स्वत: संज्ञान लिया है. CJI जस्टिस एनवी रमना की बेंच ने इसपर एक हफ्ते के अंदर झारखंड के चीफ सेक्रेटरी और DGP से स्टैटस रिपोर्ट मांगी है. CJI रमना और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने कहा कि देशभर में अदालत परिसरों के अंदर और बाहर जजों और वकीलों पर हमले के कई केस सामने आए हैं, इसलिए अब सुरक्षा के मुद्दे का समाधान जरूरी है.
गुरुवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रमुख विकास सिंह ने टॉप कोर्ट से जज उत्तम आनंद की हत्या मामले की जांच CBI से कराने की मांग की थी.
धनबाद के ADJ की बुधवार सुबह हत्या कर दी गई थी जब वो मॉर्निंग वॉक पर थे. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक ऑटो ने जानबूझकर कर उन्हें टक्कर मारी. टक्कर मारने वाला ऑटो चोरी का पाया गया, पुलिस ने ऑटो चलाने वाले और उसके साथी को अरेस्ट कर लिया है. माना जा रहा है कि ये मामला धनबाद के माफियों को जज उत्तम द्वारा बेल न देने से जुड़ा हो सकता है.