Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि महिलाओं को इसी साल से NDA की प्रवेश परीक्षा (Entrance exam) में शामिल होने दिया जाए. महिला उम्मीदवार इसी साल नवंबर में होने वाली NDA परीक्षा में बैठेंगी. यह परीक्षा 14 नवंबर को होनी है. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि नेशनल डिफेंस एकेडमी अगले साल यानी मई 2022 में महिलाओं को एंट्रेस एग्जाम में बैठने की इजाजत देगी. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की इस मांग को ठुकरा दिया. कोर्ट ने सरकार को महिलाओं की परीक्षा लेने के लिए कहा है.
खबर के मुताबिक, कोर्ट ने कहा कि परीक्षा के बाद अगर कोई समस्या आती है तो सरकार कोर्ट को सूचित कर सकती है. उच्चतम न्यायालय ने कहा कि हम नहीं चाहते कि महिलाओं को उनके अधिकार से वंचित किया जाए.
यह भी पढ़ें: CBSE की अच्छी पहल, Covid में पेरेंट्स को खोने वालों से एग्जाम फीस नहीं लेने का फैसला