साथी पहलवान की हत्या (Murder) और इस पूरी वारदात में संदिग्ध भूमिका के चलते पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) पर कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में अब रेलवे (Railway) ने सुशील को नौकरी से सस्पेंड (Suspend) कर दिया है. सुशील रेलवे की तरफ से दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में OSD के पद पर तैनात थे. इसी स्टेडियम के परिसर में 4 मई को एक जूनियर पहलवान की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी. आरोप है कि जिस वक्त ये हत्या हुई उस समय सुशील भी वहां मौजूद थे और दावा ये भी कि ये हत्या सुशील के इशारे पर हुई. पुलिस को एक मोबाइल वीडियो भी प्राप्त हुआ है जिसमें सुशील हॉकी स्टिक से मृतक पहलवान को पीटते नजर आ रहे हैं.
रेलवे के मुताबिक उन्हें दिल्ली सरकार से एक रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें सुशील पर FIR दर्ज होने और उनकी गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी गई है. इसी रिपोर्ट के आधार पर रेलवे की तरफ से सुशील पर ये कार्रवाई की गई है. सुशील ने कुश्ती में भारत के लिए दो बार ओलिंपिक पदक जीता है.