Bihar Hooch: बिहार के दो जिलों में दो दिन में 25 लोगों की मौत कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से हुई है. गोपालगंज जिले में 17 लोग तो बेतिया जिले में आठ लोगों की जान जाने की खबर है. मृतकों में से कईयों की आंखों की रोशनी भी चली गई थी.
मृतकों के परिजनों के मुताबिक ये मौतें जहरीली शराब (Spurious Liquor) की वजह से हुई हैं, लोग प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. वहीं प्रशासन है कि उसने इसपर चुप्पी साध रखी है. चुप्पी साधे भी क्यों ना, बिहार में शराबबंदी जो है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि तो फिर जहरीली शराब बिकी कैसे, और लोगों को मिली कैसे, प्रशासन क्या कर रहा था?
वहीं सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने तंज कसते हुए कहा है- 'गड़बड़ चीज पीजिएगा तो यही सब ना होगा'. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल बिहार में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 90 से ज्यादा हो चुकी है.