विख्यात योगगुरु स्वामी आध्यात्मानंद की कोरोना संक्रमण के चलते अहमदाबाद में निधन हो गया. स्वामी आध्यात्मानंद अहमदाबाद में ही शिवानंद आश्रम चलाते थे. 13 अप्रैल को स्वामी में कोरोना के लक्षण मिले थे जिसके बाद उनको एसजीवीपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. आश्रम की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि 77 वर्षीय स्वामी आध्यातमानंद महाराज ने दुनियाभर में 800 से ज्यादा कैंप कर योग, प्राणायम और ध्यान का प्रसार किया था. स्वामी के निधन पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और गुजरात के सीएम रुपाणी ने भी शोक जताया है.