अफगानिस्तान में तालिबान की नई सरकार के ऐलान के साथ ही भारत में कूटनीतिक हलचल बढ़ गई है. मंगलावर को जहां अचानक अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के चीफ विलियम बर्न्स दिल्ली पहुंचे वही रूस के NSA निकोले पेत्रुशेव भी एक टीम के साथ दो दिनों के दिल्ली दौरे पर आ गए हैं.
ये भी पढ़े: Afghanistan govt: तालिबान के सुप्रीम लीडर अखुंदजादा का पहला ऐलान, कहा- शरिया कानून से ही चलेगा देश
CIA के चीफ बर्न्स का दौरा चौंकाने वाला है क्योंकि ये अफगानिस्तान में बदलते हालात के बीच हुआ है. बर्न्स ने NSA अजीत डोभाल के साथ लंबी चर्चा की है. हालांकि इसका विवरण अभी सामने नहीं आया है. समझा जा रहा है कि चीन और पाकिस्तान के अफगानिस्तान में बढ़ते दखल को देखते हुए ये मीटिंग बेहद अहम है. दूसरी तरफ बीते 24 अगस्त को पुतिन और मोदी की हुई बातचीत के बाद रूस के NSA पेत्रुशेव भारत आए हैं. उन्होंने भी अजित डोभाल और दूसरे अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें तालिबान के अलावा जैश और लश्कर के मुद्दे पर भी बातचीत हुई है.