शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने तालिबान (Talibani) के लड़ाकों के काबुल स्थित गुरुद्वारे में हथियारों संग प्रवेश करने पर आपत्ति जताई है और कहा कि भारत सरकार तालिबान को मान्यता ना दे. घटना की निंदा करते हुए बादल ने कहा कि भारत को इस मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ले जाना चाहिए क्योंकि वहां अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है.
ये भी पढ़ें । नवाब मलिक ने फिर NCB पर भी लगाए आरोप, पूछा- फ्लेचर पटेल और वानखेड़े के बीच क्या हैं संबंध ?
तालिबान पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनाए जाने की मांग करते हुए बादल बोले कि तालिबान में सिखों और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यों पर लगातार हमले हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स और बादल के दावे की मानें तो तालिबान के लड़ाके पिछले 10 दिन में दूसरी बार काबुल स्थित गुरुद्वारे में हथियारों के साथ घुसे हैं और उन्होंने वहां गुरद्वारे में हथियार छिपाए हैं.