बुधवार को किसान आंदोलन का 28वां दिन है. इस बीच सरकार से बातचीत हो या नहीं के सवाल पर संयुक्त किसान मोर्चा ने पांच सदस्यों की एक कमेटी बनाई है. किसान नेताओं की यह कमेटी तय करेगी की सरकार से जो प्रस्ताव मिला है, उस पर बातचीत हो या नहीं और अगर हो तो उसकी रूपरेखा क्या हो. इस कमेटी में प्रेम सिंह भंगू, हरेंद्र सिंह लक्खोवाल और कुलदीप सिंह शामिल हैं. यह कमेटी सरकार के प्रपोजल को लेकर ड्राफ्ट तैयार करेगी और उसके बाद उस ड्राफ्ट को लेकर 40 किसान नेताओं की मीटिंग होगी. संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग आज दोपहर 2:00 बजे होगी. उधर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं पर हम कानून में संशोधन नहीं वापसी चाहते हैं.