भारत माता की जय की गूंज और भीड़ की ओर से फूलों की बारिश की तस्वीर तमिलना़डु की है. दरअसल, हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य सैन्य अधिकारियों के शवो को एक एंबुलेंस में नीलगिरी जिले के मद्रास रेजिमेंटल सेंटर से सुलूर हवाई अड्डे ले जाया जा रहा था.
इसी दौरान रास्ते में स्थानीय लोगों ने अपने देश के वीर सपूत CDS बिपिन रावत और अन्य अधिकारियों के सम्मान में ये नारे लगाए और फूलों की बारिश की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: नम आंखों से CDS जनरल रावत और सभी सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि, PM ने परिवार वालों को दी सांत्वना