तमिलनाडु (Tamilnadu) में लगातार भारी बारिश (Heavy Rain) हो रही है. जिस कारण कई जगहों में बारिश की वजह से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं मौसम विभाग ने रविवार को भी रामेश्वरम में भारी बारिश की संभावना जताई है और तटीय इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि आंध्र प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अंडमान सागर में 29 नवंबर को बन रहे निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण 30 नवंबर और 1 दिसंबर को अंडमान और निकोबार में भी भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में 1 दिसंबर तक मौसम विभाग ने मछुआरों को इन इलाकों में न जाने की सलाह दी है.इससे पहले राज्य में भारी बारिश और जलजमाव को देखते हुए 22 जिलों में स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का निर्देश भी दिया गया है.