जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में गैर कश्मीरियों की टारगेट किलिंग लगातार बढ़ रही हैं. आलम ये है कि इसी महीने में अबतक करीब 11 गैर-कश्मीरियों की हत्या की जा चुकी है. रविवार को ही घाटी के कुलगाम जिले में आतंकियों ने बिहार के अररिया (Araria) जिले के रहने वाले दो मजदूरों का कत्ल (killings of 2-labourers from bihar) कर दिया. जिसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर के फ्रंटल ग्रुप यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट (un ited liberation front) ने जिम्मेदारी ली है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस आतंकी संगठन (terror group ) ने एक लेटर भी जारी किया है. जिसमें गैर-कश्मीरियों और प्रवासी मजदूरों को घाटी छोड़ने की धमकी दी गई हैं. इस लेटर में कहा गया है कि, अगर ऐसा नहीं किया तो, गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे हैं.
इससे पहले श्रीनगर में बिहार के ही रहने वाले अरविंद कुमार को निशाना बनाया गया था. जबकि पुलवामा में यूपी के निवासी सगीर अहमद को भी मार डाला गया था.