केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के LG मनोज सिन्हा को शनिवार को दिल्ली बुलाया है जिसकी जानकारी न्यूज एजेंसी ANI ने दी. ख़बर है कि इस दौरान अमित शाह कश्मीर में हो रही टारगेटेड किलिंग को लेकर मनोज सिन्हा से चर्चा करेंगे. दोनों नेताओं के बीच आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए जरूरी एक्शन पर भी बातचीत हो सकती है.
ये भी देखें । Air India 68 साल बाद फिर टाटा के पास, 18 हज़ार करोड़ में खरीदी एयरलाइंस
बता दें कि कश्मीर में करीब एक हफ्ते के भीतर आतंकी 7 नागरिकों को मौत के घाट उतार चुके हैं और गुरुवार को ही 2 शिक्षकों की हत्या कर दी गई थी. घाटी में लगातार हो रही आतंकी वारदातों के बाद खौफ का मंजर है जिसके बाद LG मनोज सिन्हा ने आतंकियों के खिलाफ जल्द बड़ा एक्शन करने की बात कही थी. लगातार हो रही हत्याओं पर विपक्ष भी केंद्र सरकार पर हमलावर है और इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया था.