बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी (RJD) में इन दिनों अंदरुनी लड़ाई चल रही है. आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) आमने सामने हैं. इस कड़ी में अब आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि तेज प्रताप यादव आरजेडी में नहीं हैं. शिवानंद तिवारी ने यहां तक दावा किया है कि तेज प्रताप यादव को पार्टी का चुनाव चिन्ह लालटेन के इस्तेमाल की इजाजत भी नहीं है.
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव लगातार पार्टी के नेताओं और तेजस्वी यादव के करीबी लोगों पर हमला बोलते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने लालू यादव को दिल्ली में बंधक बनाकर रखने की बात कही थी जिसके बाद खुद लालू यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस पर सफाई पेश की थी और पटना नहीं आने के कारणों का खुलासा करते हुए अपने स्वास्थ्य को बड़ी वजह बताया था.
ये भी पढ़ें: चाचा शिवपाल का ऐलान- Akhilesh Yadav नहीं दे रहे हैं कोई जवाब, अब युद्ध होगा