Tejashwi Yadav Marriage: गुरुवार को विक्की-कैट की ही नहीं बल्कि RJD सुप्रीमो लालू के लाल तेजस्वी यादव के सिर भी सेहरा सज गया. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने दिल्ली में अपनी पुरानी दोस्त रशेल से शादी रचाई है.
दूल्हा दुल्हन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तेजस्वी सिल्क कुर्ता पायजामा में दिख रहे हैं तो पत्नी रशेल ने लाल रंग का लहंगा पहना हुआ है. दोनों शादी की रस्में निभाते देखे जा सकते हैं. इसके बाद जड़ाऊ शेरवानी और साड़ी में भी तेजस्वी और रशेल काफी अच्छे लग रहे हैं. एक तस्वीर में तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप भी नजर आ रहे हैं, इसमें रशेल उनका पैर छूती देखी जा सकती हैं.
बताया जा रहा है कि तेजस्वी और रशेल स्कूल मेट्स हैं, दोनों ने दिल्ली के DPS स्कूल में पढ़ाई की है. यूं तो रशेल का परिवार हरियाणा के रेवाड़ी का है लेकिन लेकिन वे दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रहती हैं और एयरहोस्टेस भी रह चुकी हैं.
दिल्ली के सैनिक फार्म में कड़ी सुरक्षा के बीच तेजस्वी और रशेल की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई. शादी में बहुत चुनिंदा लोग ही पहुंचे जिनमें अधिकतर परिवार वाले और नजदीकी रिश्तेदार ही थे. अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने भी शादी में शिरकत की.
राजद से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के कारण उनके बेटे की शादी जल्दबाजी में की गई और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए तेजस्वी नहीं चाहते थे कि उनकी शादी में ज्यादा लोग शामिल हों. तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्या इस शादी में शामिल नहीं हो सकीं, लेकिन उन्होंने ट्वीट कर अपने छोटे भाई और उनकी दुल्हनिया को आशीर्वाद दिया.