Tejashwi Reaches Patna after marriage: RJD नेता तेजस्वी यादव सोमवार शाम अपनी पत्नी राजश्री के साथ पटना पहुंचे. तेजस्वी ने पिछले हफ्ते ही दिल्ली के स्कूल में क्लासमेट रहीं रेचल उर्फ राजश्री के साथ सात फेरे लिए हैं. पटना एयरपोर्ट पर अपने नेता और उनकी दुल्हन के स्वागत के लिए दोपहर से ही आरजेडी कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी हुई थी. ढोल नगाड़े और नाच गाने के साथ उन्होंने दूल्हा दुल्हन का स्वागत किया.
तेजस्वी यादव ने कहा कि जल्द ही बहू भोज का आयोजन किया जाएगा, चूंकि लाखों लोग आएंगे इसलिए इंतजाम कैसे हो इसे देखना होगा. शादी में परिवार के बाहर के लोगों को ना बुलाए जाने के सवाल पर तेजस्वी बोले कि ये मौका दोनों परिवारों को एक दूसरे को जानने समझने का था, साथ समय बिताने का था. बाकी कोर कसर यहां पूरी कर दी जाएगी.
तेजस्वी ने अपनी पत्नी के नाम को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि उनका नाम रेचल है और पिताजी यानि लालू प्रसाद यादव ने उनका नाम राजश्री रखा है, क्योंकि बिहार में रेचल कहने में बहुत लोगों को मुश्किल हो सकती है. साथ ही नाम और धर्म को लेकर तेजस्वी ने कहा कि हम युवा लोग हैं और साथ में लोहियावादी भी, हमें वैसी बातें नहीं करनी चाहिए जिनमें भेदभाव हो. सबकी इज्जत होनी चाहिए.
तेजस्वी ने बताया कि उनकी मां और पूर्व सीएम राबड़ी देवी अपनी नई बहू के स्वागत के लिए दो दिन पहले ही पटना पहुंच चुकी हैं.