देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus cases) के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पर अस्थायी रूप से रोक (registration suspended) लगा दी गई है. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने गुरुवार को यह फैसला लिया. इस बारे में जानकारी देते हुए श्राइन बोर्ड (Amarnath shrine board) ने कहा कि वे मौजूदा गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं और जैसे है देशभर में कोरोना की स्थिति में थोड़ा सा सुधार होगा, अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी. आपको बता दें कि बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होने वाली है. इसके लिए देश भर में विभिन्न बैंक शाखाओं के जरिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हुई थी.