पूर्वी लद्दाख में LAC पर भारत और चीन (India and China) के बीच पिछले एक साल से ज्यादा समय से तनाव है. रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल सैन्य तनाव के खत्म होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. दुश्मन और ठंड से लड़ने के लिए भारतीय सेना (Indian Army) ने अब स्पेशल कपड़ों (Special cloth) समेत 17 तरह के उपकरणों की मांग की है. इनमें स्लीपिंग बैग्स, रकसैक्स, बहुत ही ज्यादा ऊंचाई वाली जगहों पर पहने जाने वाले समर सूट, मल्टीपर्पज बूट और स्नो गॉगल्स शामिल हैं. यानी सेना पहले से ही आगे की तैयारी करके चल रही है. यानी इस साल भी सर्दियों (Winter) में जवान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.
The Print की एक रिपोर्ट के मुताबिक सेना इसके लिए 'मेक इन इंडिया' के तहत भारतीय कंपनियों को तरजीह देगी. फिलहाल इनमें से ज्यादातर आइटम दूसरे देशों से आयात किए जाते हैं.