खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agency) ने जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आतंकी गतिविधियों को लेकर अलर्ट (Terror alert) जारी किया है. एजेंसियों ने अंदेशा जताया है कि पाकिस्तान के दहशतगर्दों के साथ मिलकर अफगानी मूल के आतंकी (Afghan terrorists) सीमापार कर घाटी में घुसने की फिराक में हैं. ये आतंकी आगे आने वाले त्योहारों के दौरान घाटी को दहलाने की साजिश कर रहे हैं.
Share Market ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, Sensex पहली बार 60 हजार के पार
खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि लश्कर-ए-ताइबा, हरकत उल अंसार और हिजबुल मुजाहिदीन के दहशतगर्द किसी बड़े हमले की तैयारी में हैं. इनपुट के मुताबिक, वास्तविक नियंत्रण रेखा (LOC) के पास नाक्याल सेक्टर के आतंकी कैंपों में करीब 40 आतंकियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
वहीं खुफिया अलर्ट के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सुरक्षा में तैनात सेनाओं और अर्धसैनिक बलों को चौकसी बढ़ाने और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.