राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के खिलाफ बड़े आतंकी साजिश का खुलासा हुआ है. सुरक्षा एजेंसियों की गिरफ्त में आए जैश ए मोहम्मद का आतंकी हिदायत उल्लाह मलिक के पास से एक वीडियो मिला है जो कि डोभाल के ऑफिस की रेकी का बताया जा रहा है. ये रेकी साल 2020 में की गई थी और इसके साथ ही श्रीनगर के कई इलाकों में भी रेकी की गई थी. कश्मीर में शोपियां के रहने वाले आतंकी मलिक को अनंतनाग से 6 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के दौरान मलिक के पास हथियार और विस्फोटक भी मिले थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह मंत्रालय को जानकारी मिली है कि कश्मीर में फिर से अलगाववाद और आतंक को बढ़ावा देने की साजिश रची जा रही है और इसके लिए पाकिस्तान के कई आतंकी संगठन बड़े स्तर पर फंडिंग भी कर रहे हैं.