Jammu and Kashmir : बीते कुछ वक्त से शांत रही कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) फिर खून से लाल होने लगी है. गुरुवार को श्रीनगर (Shrinagar) के ईदगाह इलाके में आतंकियों ने एक स्कूल में घुसकर कर दो शिक्षकों की हत्या कर दी. इसमें से एक महिला प्रिंसिपल सतिंदर कौर हैं और दूसरे शिक्षक का नाम दीपक चांद है.
चश्मदीदों के मुताबिक तीन लोग संगाम हायर सेकेंडरी स्कूल में आए और स्कूल की प्राचार्य और टीचर के सिर में टारगेट कर गोली मार दी. दोनों शिक्षक अल्लोचोईबाग के रहने वाले थे. दीपक चांद कश्मीरी पंडित है तो सतिंदर कौर सिख समुदाय से हैं. इस हमले से इलाके में दहशत है और सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें: High Court के रिटायर जज करेंगे Lakhimpur Kheri कांड की जांच, दो महीने में देंगे रिपोर्ट
बता दें कि कश्मीर में बीते 5 दिनों में आम नागरिकों की हत्या की ये सांतवीं वारदात है. इससे पहले मंगलवार को श्रीनगर में आतंकियों ने बिंदरू मेडिकेट के मालिक एम.एल. बिंदरू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद एक मजदूर की गोली मारकर हत्या की गई थी. हमलावर लगातार इसी एरिया में हमला कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि शायद लगातार रेकी करके लोगों को मारा जा रहा है .