Srinagar Jawans Attacked: श्रीनगर में सोमवार को सुरक्षाबलों की बस पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है जिसमें 2 जवानों की मौत हो गई है जबकि 12 अन्य जवानों को गोली लगी है. कश्मीर पुलिस के मुताबिक एक ASI और एक कॉन्सटेबल गोली लगने से शहीद हुए हैं, जबकि बाकी घायल हैं. समाचार एजेंसी IANS ने बताया है कि 2 जवानों की की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि ये सभी जवान जम्मू कश्मीर पुलिस (J&K Police) के हैं.
पुलिस बस पर ये हमला श्रीनगर के बाहरी इलाके ज़ेवान में पंथा चौक के पास हुआ है. यहां पर सुरक्षा बलों के कई कैंप हैं, ये काफी सुरक्षित इलाका माना जाता है. हमला करने वाले आतंकी मोटर साइकिल पर सवार थे.
हमले के बाद घायल जवानों को तुरंत अस्पताल में एडमिट किया गया है, इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. हमले के बाद इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तेजी से तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bipin Rawat: बेटियों ने गंगा में विसर्जित की माता-पिता की अस्थियां, दी गई अंतिम सलामी
देर शाम प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि श्रीनगर में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विस्तृत जानकारी मांगी है और शहीद जवानों के प्रति संवेदना जाहिर की है.