दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से गिरफ्तार संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकी (Pakistani Terrorist) मोहम्मद अशरफ को पटियाला हाउस कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
दिल्ली पुलिस ने सोमवार रात इसकी गिरफ्तारी की थी और इसके कब्जे से पुलिस को AK-47 हथियार, हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं.
दिल्ली पुलिस की ओर से मंगलवार को की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि ये जम्मू-कश्मीर और देश के दूसरे हिस्सों में कई आतंकी घटनाओं में शामिल था और इसकी इसकी हैंडलिंग पाकिस्तान का नासिर नाम का शख्स कर रहा था जो कि आईएसआई से जुड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक इसने कई फर्जी आईडी बनवाए, जिनमें से एक अहमद नूरी के नाम से थी, यही नहीं इसके पास से भारतीय पासपोर्ट भी बरामद हुआ है. दिल्ली पुलिस की मानें तो वो यहां पिछले 10 साल से ज्यादा से रह रहा था और स्लीपर सेल की तरह काम कर रहा था, कहा जा रहा है कि बांग्लादेश के रास्ते हिंदुस्तान आया था और दो बार विदेश भी गया है.
बता दें कि हाल ही में फेस्टिव सीजन के दौरान आतंकी हमले के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया था. जिसे लेकर पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने शनिवार को पुलिस के टॉप अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी.